Sunny Deol reveals about the issues for which he fighting in Election . Actor-turned-politician Sunny Deol has done road shows in Pathankot . Sunny Deol is contesting on BJP ticket from Gurdaspur in Punjab. Sunny Deol in Gurdaspur is from Sunil Jakhar of Congress. BJP's Vinod Khanna won the last three Lok Sabha elections on the Gurdaspur seat. But after his death, Congress candidate Sunil Jakhar won this seat in the by-election.
सनी देओल ने खुलकर बताया , मैं इन मुद्दों के लिए लड़ रहा हूं चुनाव |अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने आज पठानकोट में रोड शो किया। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। गुरदासपुर में सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से है। गुरदासपुर सीट पर पिछले तीन लोकसभा चुनावों में बीजेपी के विनोद खन्ना ने जीती थी। लेकिन उनके देहांत के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने यह सीट जीती थी।
#SunnyDeol #LokSabhaElection2019 #SunilJhakhad #VinodKhanna